News Express

काशी पहुंचे विभिन्न देशों के राजदूतों ने किया श्री काशी विश्वनाथ दर्शन,

काशी पहुंचे विभिन्न देशों के राजदूतों ने किया श्री काशी विश्वनाथ दर्शन,
                       वाराणसी। काशी पहुंचे विभिन्न देशों के राजदूतों ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सभी राजनायिकों एवं उनके परिजनों का श्री विश्वनाथ दुपट्टा एवं प्रसाद द्वारा स्वागत किया गया। 

दर्शनोपरांत राजनयिकों ने मंदिर द्वार के समक्ष फोटो भी खिंचवाया। मॉरीशस, श्रीलंका, सेशेल्स, मोलडोव, घाना, माली, जमैका सहित कई देशों के राजनयिकों ने शैव साधना के संबंध में जिज्ञासा प्रकट की तथा ध्यान तथा मंदिर आराधना के संबंध में भी प्रश्न किए। 

मंदिर प्रशासन द्वारा इन जिज्ञासाओं का समुचित समाधान विद्वान अर्चक गुरु से करवाया गया तथा अधिक अभिरुचि होने पर समय लेकर आराधना हेतु यात्रा कार्यक्रम बनाने का आमंत्रण भी दिया गया। राजनयिक गण ने मंदिर के साथ ही मंदिर प्रशासन एवं अर्चक के साथ भी फोटो खिंचवाने का आग्रह किया, उनके अनुरोध को आतिथ्य मर्यादा के क्रम में स्वीकार किया गया।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.