मिर्जापुर। आबकारी विभाग की टीम एवं राजगढ़ थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब के कारोबार का प्रमुख अड्डा बन चुके राजगढ़ थाना क्षेत्र के कंजड़ बस्ती में औचक छापेमारी कर कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही कई भट्ठियों की तोड़फोड़ की गई। कार्रवाई के दौरान टीम ने एक लोग को मौके से गिरफ्तार किया। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने के कारोबारियों में हडकंप मचा रहा। जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र नाथ पांडे के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार रावत के नेतृत्व में विभागीय टीम एवं स्थानीय पुलिस ने पहले राजगढ़ बाजार के कंजड़ बस्ती स्थित लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार करने वालों के अड्डों पर छापेमारी की। यहां से आबकारी टीम ने करीब 450 किग्रा लहन ,15 लीटर कच्ची शराब बरामद की। साथ ही साथ 15 भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। इसके उपरांत आबकारी विभाग की टीम राजगढ़ एवं नदिहार स्थित रेलवे लाइन के समीप चिह्नित स्थानों और झाड़ियां में छुपा कर रखे गए अवैध शराब को बरामद किया। जिसे मौके पर ही टीम द्वारा नष्ट कराया गया। छापेमारी के दौरान टीम ने एक लोगों को भी धर दबोचा। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंग धारा में मामला पंजीकृत किया गया। आबकारी विभाग के इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारी में हड़कंप मचा रहा, पर स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है जहां पर स्थानीय पुलिस एवं आबकारी विभाग की नजर उन तक नहीं पहुंच पा रही है। टीम में आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार रावत, आलोक सिंह, विजय, गुलाब पत्ती के अलावा राजगढ़ थाना पुलिस की टीम भी शामिल रहे।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.