थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत मण्डलीय चिकित्सालय जनपद मीरजापुर के मुख्य गेट के बगल में करीब पिछले 20 वर्षों से राजाराम पाण्डेय उर्फ कल्लू पाण्डेय पुत्र रामशिरोमणी निवासी नदनी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा गुमटी लगाकर पान व चाय कि दुकान चलायी जा रही है । उक्त गुमटी नगर पालिका परिषद मीरजापुर में रजिस्ट्रर्ड है तथा राजाराम पाण्डेय द्वारा उचित किराया नगर पालिका परिषद मीरजापुर को अदा की जाती है । दिनांक 13.04.2024 को राजाराम पाण्डेय द्वारा नगर पालिक परिषद मीरजापुर से आदेश प्राप्त कर पक्की गुमटी का निर्माण कराया गया है । गुमटी निर्माण के बाद आने जाने के रास्ते में किसी प्रकार का कोई अवरोध नही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है । पुलिस की प्रेस नोट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.