Filter News

पूरी दुनिया बारूद के ढेर पर बैठी है कब कौन सी चिंगारी भयानक आग का रूप ले ले इस बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है लेकिन अनुमान कल्पना से भी अधिक भयानक है रूस और यूक्रेन युद्ध अभी चल ही रहा है

ईरान और इजरायल में युद्ध की शुरुआत हो गई है ््््््््््
क्या यह वर्ल्ड वॉर 3 की शुरुआत है
््््््््््््््््््््््््
पूरी दुनिया बारूद के ढेर पर बैठी है कब कौन सी चिंगारी भयानक आग का रूप ले ले इस बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है लेकिन अनुमान कल्पना से भी अधिक भयानक है रूस और यूक्रेन युद्ध अभी चल ही रहा है लेकिन अब ईरान और इजरायल के मध्य युद्ध ने विस्तार ले लिया है और यह युद्ध शायद कल्पना से भी परे भयानक होगा ऐसे संकेत मिल रहे हैं
ईरान ने 200 मिसाइल के साथ इसराइल पर अटैक किया तो निश्चित है इसराइल जवाबी कार्रवाई करेगा अगर पीछे की ओर झांके तो इसराइल ने ईरानी दूतावास पर अटैक किया जिसमें उसके कुछ जनरल मारे गए तो यह अनुमान लगाया जा रहा था कि ईरान जवाबी कार्रवाई करेगा जैसी आशंका थी वैसा ही हुआ ईरान ने 200 मिसाइल के साथ इसराइल पर अटैक किया अब आगे क्या होगा
   हमास हुती हिज्बुल्लाह से  इजरायल उलझा हुआ है उनसे युद्ध हो रहा है अभी तक ईरान डायरेक्ट इसराइल से युद्ध नहीं कर रहा था लेकिन अब खुलकर ईरान इस युद्ध में शामिल हो गया निश्चित रूप से दुनिया के लिए सबसे खतरनाक समय है अगर यह युद्ध अभी नहीं रुका तो पूरी दुनिया के लिए समस्या बढ़ जाएगी समुद्री रास्ते खतरनाक हो जाएंगे एक्सपोर्ट इंपोर्ट प्रभावित होंगे पूरे दुनिया में महंगाई बढ़ेगी भारत भी इस परिस्थिति से प्रभावित होगा इसलिए पूरे दुनिया के हित में यही है कि यह युद्ध जल्द से जल्द समाप्त हो लेकिन जैसी आशंका है शायद युद्ध का विस्तार होगा इसकी चपेट में पूरा गल्फ  देश आएगा
अमेरिका बहुत देर तक इंतजार नहीं कर पाएगा ना चाहते हुए भी उसे इस युद्ध में शामिल होना पड़ेगा क्योंकि चारों तरफ के अटैक से इजरायल अपने आप को अकेले सुरक्षा नहीं कर पाएगा क्योंकि इस समय इजरायल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है यदि उसे ऐसा लगेगा कि इसका अस्तित्व खतरे में है तो वह अपने अस्तित्व को बचाने के लिए परमाणु बम का भी इस्तेमाल कर सकता है ईरान के पास भी संभवतः न्यूक्लियर हथियार है इसके प्रयोग होने की पूरी पूरी संभावना है इसलिए पूरी दुनिया का अस्तित्व खतरे में है यदि यह युद्ध रुक जाता है तो पूरी दुनिया के हित में यही होगा
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.