ड्रमंडगंज बाजार के मां दुर्गा मंदिर पर चल रहा है श्रीराम कथा
प्रवचन कर्ता काशी से पधारे मानस अनुरागी अनिल दास जी महाराज सुना रहे हैं श्रीराम कथा
समाजसेवी लवकुश केशरी व अंजनी सोनी की देखरेख में चल रहा है सप्तदिवसीय श्रीराम कथा
ज्ञान दास गुप्त
ड्रमंडगंज(मीरजापुर)।सेवटी नदी के तट पर ड्रमंडगंज बाजार स्थित मां दुर्गा के मंदिर पर वासंतिक नवरात्र के तीसरे दिन गुरुवार से श्रीराम कथा का प्रवचन चल रहा है। समाजसेवी अंजनी सोनी ने बताया है कि सप्तदिवसीय श्रीराम कथा का समापन मां दुर्गा के मंदिर पर स्थित श्रीराम दरबार में श्रीरामनवमी को दोपहर बारह बजे श्रीरामजन्म मनाने के बाद रात्रि में आठ बजे होगा।
गुरुवार को श्रीराम कथा का पहला दिन होने पर श्रोताओं की संख्या सीमित थी। शुक्रवार से मां दुर्गा मंदिर पर श्रीराम कथा सुनने के लिए जनसमूह उमड़ेगा ऐसा अनुमान लगाया गया है। काशी से पधारे हुए मानस अनुरागी अनिल दास जी महाराज के द्वारा गुरुवार को सुनाये गये श्रीराम कथा की श्रोताओं द्वारा भूरि-भूरि सराहना करते देखा और सुना गया। मां दुर्गा मंदिर के प्रबंधक व समाजसेवी लवकुश केशरी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मां दुर्गा के मंदिर पर समय से पहुंच कर श्रीराम कथा का श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनायें।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.