कार्रवाई : आबकारी विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से की छापामारी,5 कुंतल लहन नष्ट, 20 लीटर कच्ची शराब बरामद
राजगढ़, मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के राजगढ़ कंजड़ बस्ती में मंगलवार को आबकारी विभाग व थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी की। इस दौरान टीम ने 5 कुंतल लहन व 8 भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया। इसके अलावा 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। बताया गया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे हैं। प्रवर्तन अभियान के क्रम में मंगलवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 राहुल कुमार रावत मय आबकारी टीम एवं राजगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा राजगढ़ कंजड़ बस्ती में औचक दबिश दी गई। दबिश के दौरान करीब 5 कुंतल लहन महुआ एवं 8 भट्ठियों को मौके पर नष्ट कर 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई एवं एक अभियोग आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत पंजीकृत किया गया। साथ ही क्षेत्र के सरकारी शराब की दुकानों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए।
आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार रावत का कहना है कि राजगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाकर दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.