नवरात्रि के प्रथम दिन माॅ गंगा महाआरती में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन
विन्ध्याचल माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में नवरात्रि के प्रथम दिन माॅ गंगा महा आरती में मुख्य अतिथि के रुप में अध्यक्ष जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन विशिष्ट अतिथि के रुप में ज्वांइट मजिस्ट्रेट आलोक कुमार शामिल हुए आरती के पहले गंगा आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी के पुरी टीम द्वारा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को संकल्प व गंगा मैया का विशेष पूजन कराकर भव्य आरती को प्रारंभ किया गया जिसमे एक सौ एक के संख्या में रिधी सिद्धी के रुप में माताऐं बहनो ने आरती की थाली लेकर माॅ गंगा की आरती उतारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा की विन्ध्य विकास परिषद गंगा आरती के अध्यक्ष होंने के नाते आरती को और भव्य रूप दिया जाएगा मेरे द्वारा आरती बहुत ही भव्य होती है जिसके लिए आरती पहले पक्का घाट को फूलों और झालरों की मदद से भव्य सजाया गया है शाम को आरती के समय घाट के दृश्य को देखकर ऐसा लगता है मानो आसमा से तारे जमीन पर उतर आए हो, संगीतमय माँ गंगा महाआरती को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, आस्था के धाम में हर कोई भक्ति की डुबकी लगाकर अपने मनोवांछित फल को प्राप्त करना चाहता है, आरती पश्चात पुरी टीम द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र व माता का चित्र देकर सम्मान किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी, जितेंद्र मिश्रा, प्रशांत उपाध्याय धीरज तिवारी,साजन तिवारी, दिनेश गुप्ता, आनन्द तिवारी, बलवंत सिंह, रितिक मोदनवाल, विश्वनाथ, हिमांशु मिश्रा, राहुल साहनी,रमेश, मोहित,
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.