ब्रेकिंग
सेवा सदन अस्पताल(बेलन बरौधा) की लापरवाही जच्चा बच्चा की मौत, मौत के बाद एंबुलेंस से अभिभावको की अनुपस्थिति में महिला के शव को उसके घर के सामने फेंक कर भागा डॉक्टर!
घटना को आज रात्रि की है बच्चा की मौत के बाद बच्चे को दफनाने लेकर आए थे परिजन,उसके बाद महिला को मार कर उसकी किडनी निकाला, फिर अभिभावकों की अनुपस्थिति में डॉक्टर गुलचमन खान अपने एंबुलेंस से घर पर ले जाकर महिला के शव को दरवाजे पर फेंक कर भागा !
मामला मिर्जापुर जिले लालगंज कोतवाली एवं बरौधा चौंकी अंतर्गत आने वाले सेवा सदन अस्पताल का है जहां पर डॉक्टर गुल चमन खान की लापरवाही की वजह से जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई, पहले बच्चा की मौत हुई थी इसके बाद मां जीवित थी लेकिन जब बच्चे को लेकर परिजन दफनाने के लिए ले गए तो इसके बाद मां को भी मार दिया गया इसके बाद किडनी निकालकर उसे अपने एंबुलेंस से ले जाकर उसके घर के दरवाजे पर फिर कर डॉक्टर फरार हो गया मामला मानवता को शर्मशार कर देने वाला है ऐसे में भगवान माने जाने वाले डॉक्टर में शैतान का स्वरूप देखने को मिल रहे है, परिजनों की माने तो बच्चों की मृत्यु के बाद महिला बातचीत कर रही थी उसको कोई दिक्कत नहीं थी जब बच्चे को दफनाने के लिए ले जाया गया इसके बाद ही मां की भी मृत्यु हो गई और उसके पेट में कई जगह अलग-अलग कट होने के निशान दिखे हैं, परिजनों ने बताया कि आशा के माध्यम से महिला को उक्त सेवा सदन अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिस समय महिला के शव को घर पर लाया गया आशा भी साथ में नहीं थी , आपको बताते चलें कि उक्त डॉक्टर के पास किसी भी प्रकार के डॉक्टरी डिग्री नहीं है फर्जी तरीके से झोलाछाप डॉक्टर हॉस्पिटल चला कर लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं, जिले में बैठे हुए आलाधिकारी (CMO) इस मामले को संज्ञान में नहीं लेते क्योंकि उन्हें मोटी रकम की व्यवस्था संभावित होती है, ऐसे में झोलाछाप अस्पताल काफी तेजी से फलते फूलते हैं, इस मामले से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है मृतक महिला के परिजन बेहाल हैं
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.