News Express

लाज कराने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य (प्र.)दिलीप पटेल को मौके पर नहीं मिले डॉक्टर हुआ हंगामा!"

लाज कराने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य (प्र.)दिलीप पटेल को मौके पर नहीं मिले डॉक्टर हुआ हंगामा!"

मामला मिर्जापुर जिले के बरौंधा का है जहां डॉक्टर DL पटेल अक्सर अस्पताल छोड़कर अपने प्राइवेट क्लीनिक पर रहते हैं , इसी शिकायत पर मौके पर पहुंचे दिलीप पटेल ने देखा तो वास्तविकता भी यही थी, जिस कारण मरीजों को समस्या होती है लेकिन डॉक्टर ना होने की स्थिति में उन्होंने DL पटेल से संपर्क किया तो वह अपने प्राइवेट चिकित्सालय को छोड़कर सरकारी चिकित्सालय यानी पीएचसी बरौधा पहुंचे जिस पर दिलीप पटेल ने कहा कि आप हमें अस्पताल के समय पर हमेशा मिलने चाहिए अन्यथा हम आपको सस्पेंड करा देंगे, एक जन प्रतिनिधि होने के नाते ऐसा कहना ठीक भी है क्योंकि जब कोई जिम्मेदारी न समझे तो जिम्मेदार व्यक्ति को जिम्मेदारी समझाना अत्यंत आवश्यक है देखिए खबर......!

राम त्रिपाठी दुर्लभ ✍✍
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.