News Express

पूर्व में दिये गये निर्देशो का अनुपालन ने करने पर राजकीय निर्माण निगम(कारीडोर) के अधिकारियों को कड़ी फटकार

मेला के तैयारियों का जिलाधिकारी ने भ्रमण कर किया निरीक्षण 

पूर्व में दिये गये निर्देशो का अनुपालन ने करने पर राजकीय निर्माण निगम(कारीडोर) के अधिकारियों को कड़ी फटकार

मीरजापुर 


जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नवरात्र मेला के दृष्टिगत मन्दिर के तरफ जाने वाले पुरानी वी0आई0पी0 व नई वी0आई0पी0 मार्ग, कोतवाली मार्ग व मन्दिर परिसर में दर्शनार्थियों के दर्शन की सुविधा के लिये बैरीकेटिंग, साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कोतवाली मार्ग पर जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देश की मार्ग के मध्य में व कही-कही किनारे रखे गये पत्थरों को हटाया जाए तथा बेहतर साफ सफाई कराया जाए अनुपालन न होने पर जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम विन्ध्य कारीडोर के सहायक अभियन्ता को कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देशित किया कि अभी एक घण्टे अन्दर सभी पत्थरों को हटवाया जाए तथा लोक निर्माण विभाग व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से सम्पर्क स्थापित करते हुये पूरे मार्ग की धुलाई व बेहतर साफ सफाई करायी जाए। पिलर के के बीच में निकले विद्युत तार को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। इस अवसर मनिदर परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस व्यवस्था, बैरीकेटिंग, स्वास्थ्य कैम्प आदि के बारे में भी जानकारी लेते हुये निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.