इमीलिया चट्टी, क्षेत्र के किसान पेट्रोल पंप के पास बभनी इमिलिया चट्टी से जमुई के तरफ अपने घर को जा रहा था दो बाइक से वही पीछे से, ट्रेक्टर सोनपुर से मिक्स लोड कर जमुई के तरफ जा रहा था कि धक्का मार दिया वही राजन प्रसाद पुत्र पन्ना लाल,उम्र 45 अशोक कुमार पुत्र रामधनी उम्र 30,निवासी सूर्जवार पड़री,शहजाद अंसारी,पुत्र शौकत अली उम्र 26 निवासी सुकुलपुरा चुनार को इमिलिया चट्टी चौकी प्रभारी दिलीप गुप्ता मौके पर पहुंच कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भेजा गया,वही ट्रेक्टर को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.