दुखद घटना
* सहिजनी कलां खुर्द गांव के पास चंद्रप्रभा नदी पर बने रेगुलेटर में डूबने से सिरकुटिया चितौड़ी चकिया चन्दौली निवासी युवक का नाम मोहित पिता का नाम प्रदीप राम बताया जा रहा है बालक की उम्र लगभग 13 वर्ष थी दोपहर बाद की घटना है ग्रामीणों को चकिया मुगलसराय मार्ग जाम करने के बाद उच्च अधिकारी भी मौके पर पुलिस और पी ए सी बल के साथ पहुंचे। गोताखोर के काफी प्रयास के बाद 8.45 सायं बालक का बाड़ी मिल गया । घटना से क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.