बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर लखनऊ के कुछ मौलानाओं ने हजरत अली पर विवादित बयान देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि कोई व्यक्ति उनके दरबार में आया जिसने कहा कि मेरा नाम अली है, तो उन्होंने कह दिया फिर मेरे पास बजरंगबली हैं।
शुक्रवार को शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने लखनऊ की चौक कोतवाली में तहरीर देकर शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कोतवाली में दी गई तहरीर में सैफ अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री ने शिया और सुन्नी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो बयान जारी कर 'अली-बजरंगबली' के कमेंट पर माफी मांगी है। बाबा ने कहा कि अब इस बात को मौला अली से जोड़ दिया गया, जो सरासर गलत है। हमने कभी भी किसी के धर्म की बुराई नहीं की है। उन्होंने यह भी कहा कि वे सभी धर्मों के देवताओं का सम्मान करते हैं।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.