News Express

320 ग्राम हीरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। 

320 ग्राम हीरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। 
स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी शक्ति नगर रोड पर बन स्थली महाविद्यालय के पास स्थित  अस्थाई टोल प्लाजा के पास लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के लिए लगाएं गए स्क्वाड टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी और वाहन चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार के साथ मादक पदार्थ हीरोइन लगभग 320 ग्राम के साथ एक व्यक्ति रितेश कुमार बियार उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र संजय बियार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया उसके तीन साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गए।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया की रात्रि लगभग डेढ़ बजे एफ एस टी टीम टोल प्लाजा के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी उसी बीच एक कार वाराणसी से सोनभद्र के तरफ जा रहा थी एफएसटी टीम प्रभारी रामबाबू अवरअभियंता, व उप निरीक्षक राम जी सिंह ,हेड कांस्टेबल मनोज राय, कांस्टेबल रवि कुमार,कांस्टेबल अफरोज खान व हरिनाथ ने कार रोक लिया और चेकिंग करना चाहा इसी बीच पुलिस को अपने पास आता देख उसमे बैठे तीन लोग मौका देखकर कार से उतर कर रात के अंदर का फायदा उठाते हुए जंगल झाड़ी के रास्ते भागने में सफल हो गए ।
टीम ने जब गाड़ी की तलासी ली तो उसमे से लगभग 320 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।
गाड़ी में बैठे  रितेश कुमार बियार निवासी ग्राम संवरा थाना बभनी जनपद सोनभद्र को पुलिस थाने लाकर पुछताछ की और फरार लोगो की तलाश में जुट गई है।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया की आचार संहिता के दौरान सभी गाड़ियों की सघन चेकिंग जिला निर्वाचन अधिकारी एव पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की जा रही है ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.