सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस
दिनांकः 06.04.2024
1.थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग से सम्बन्धित 04 अभियुक्त गिरफ्तार —
थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 05.04.2024 को वादी मुकुल कुमार पुत्र परमेश्वर दयाल सिंह ग्राम कोतुस, धनरूवा पटना बिहार द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी व वादी के साथियों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना विन्ध्यालच पर मु0अ0सं0-70/2024 धारा 147,323,504,506,307,120बी भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष विन्ध्यालच को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 06.04.2024 को उप-निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्तगण 1. संतोष वर्मा पुत्र शिवशंकर वर्मा निवासी तुलसी की तकिया थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, 2. विश्वास गौतम पुत्र जीत बहादुर निवासी महुवारी कला थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, 3. किशन सोनकर पुत्र बब्लु सोनकर निवासी रोडवेज के पास थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर व 4. राहुल यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी गोसाईपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2.थाना अदलहाट पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार —
थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 25.02.2024 को वादी निर्मला पत्नी बेचन निवासिनी भभुआर थाना अदलहाट मीरजापुर द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध वादिनी के पुत्र के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-30/2024 धारा 308 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 06.04.2024 को उप-निरीक्षक जयदीप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण 1. जय प्रकाश यादव उर्फ लोहा पुत्र स्व0 गुलाब व 4. सुधराम पटेल उर्फ मुसे पुत्र स्व0 पन्ना लाल निवासीगण ग्राम भभुआर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
3. थाना अदलहाट पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने का आरोपी गिरफ्तार—
थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 04.04.2024 को थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-54/2024 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग की यथाशीघ्र बरामदगी करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अदलहाट पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित कर आज दिनांकः06.04.2024 को उप निरीक्षक जयदीप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से अभियुक्त अनुज कुमार पुत्र हरीराम निवासी नियामतपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
4. थाना अहरौरा व FST की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हिरोईन तस्कर 01 नफर अभियुक्त किया गया गिरफ्तार व 320 ग्राम अवैध हिरोईन बरामद —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 06.04.2024 को थाना अहरौरा व FST की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई है । प्रभारी FST रामबाबू अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग व अहरौरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से 01 नफर अभियुक्त रितेश कुमार बियार पुत्र संजय कुमार बियार निवासी सवरां थाना बभनी जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 320 ग्राम अवैध हिरोईन बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0स0- 71/2024 धारा 8/21 NDPS एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
5.थाना लालगंज पुलिस द्वारा अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध असलहा/शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 06.04.2024 को उप-निरीक्षक सुभाष यादव मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थीं कि इस दौरान थाना क्षेत्र से संदिग्ध व्यक्ति आशुतोष मिश्रा पुत्र सुशील मिश्रा निवासी सेमरा मगरदा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को एक अदद नाजायज .32 बोर देशी तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-83/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
6.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 25 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0शहर-07
थाना विन्ध्याचल-01
थाना चिल्ह-03
थाना चुनार-09
थाना जमालपुर-01
थाना लालगंज-03
थाना मड़िहान-0
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.