“सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”
दिनांकः24.05.2023
1-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः24.05.2023 को प्र0नि0 समर बहादुर सरोज मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1.विजई पुत्र लालजी निवासी देवपरवा थाना चील्ह जनपद मीरजापुर 2.अशोक विन्द पुत्र विजयी बिन्द निवासी पुरजागीर थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
2-थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः24.05.2023 को उ0नि0भरत राय व उ0नि0सत्येन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1.पोसोराम पुत्र बेचुराम निवासी ग्राम धौरहा थाना राजगढ़ मीरजापुर 2.आलोक पुत्र जयराम निवासी ग्राम धनसिरिया थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
3-कछवां पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त गिरफ्तार—
थाना कछवां, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः09.03.2023 को वादी प्रहलाद सिंह पुत्र स्व0स्व0 श्री राम सिंह निवासी विदापुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर द्वारा एक लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-20/23 धारा 279,337,338 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कछवां को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः24.05.2023 को उ0नि0 रामकिशुन यादव मय टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवां पर पंजीकृत मु0अ0सं0-20/2023 धारा 279,338,337,419,420,467,468,471 भादवि से सम्बंधित अभियुक्त सोनू भारती उर्फ आदित्य पुत्र पन्ना लाल ग्राम धनैता (मझरा) थाना कछवां जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 33 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0देहात-03
थाना चील्ह-05
थाना पड़री-09
थाना कछवां-02
थाना जिगना-05
थाना अदलहाट-01
थाना जमालपुर-02
थाना राजगढ़-05
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.