मिर्जापुर। मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर में कार्यरत हांस्पिटल मैनेजर के संदिग्ध क्रिया कलापों और उनके हरकत से लोगो में रोष व्याप्त है। कांग्रेस के जिला महामंत्री मनीष दुबे ने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल में कोई स्थाई पद नही है किसी योजना में से यह पद स्वीकृत हुआ था और योजना के साथ ही समाप्त हो गया उस पद पर तैनात रहे अनुज ठाकुर ने मिर्जापुर में ही रेस्टोरेंट खोल लिया अधिकारियों की दलाली करते रहे और किसी तरह उसे पद पर पुनः आसीन हो गए अब तक शायद ही किसी को पता हो की हास्पिटल मैनेजर को कौन कौन से कार्य विभाग में आवंटित किए वर्तमान में तैनात हॉस्पिटल मैनेजर अनुज ठाकुर सभी कार्य करता है जो कार्य प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के अधिकार में आते है जैसे कि चिकित्सालय में निर्माण,बिजली कार्य,सामानों की आपूर्ति,दलालों से गठजोड़ आदि खास बात यह है कि उनके हस्ताक्षर कहीं नहीं होता किंतु प्रधानाचार्य की धौंस दिखाकर यह सभी कार्य करता है और कमीशन की बंदर बाट करता है । जब से मंडलीय चिकित्सालय में इसका हस्तक्षेप बढ़ा है तब से सामानों की खरीदी आदि का कोई हिसाब किताब नहीं है चुकी इन सब कामों में भूमिका तो इसकी होती है किंतु हस्ताक्षर अन्य के होते हैं इसलिए इसको जिम्मेदार ठहरना भी कठिन हो सकता है। निर्माण से लेकर मरम्मत मेंटेनेंस आपूर्ति आदि में घपला इसलिए हो रहा है कि इसने सभी के काले कारनामों का रिकॉर्ड अपने पास रखा है और उसी की आड़ में आज भी जारी है
अभी कुछ वर्षों पूर्व मिर्ज़ापुर नगर पालिका पर कार्यरत एक फर्जी अभियंता भी पकड़ा गया था और फिर भी हुई थी मुझे संदेह है की मंडली चिकित्सालय में तैनात हॉस्पिटल मैनेजर भी बिना विभागीय स्वीकृति के मंत्र अवैध कार्यों के लिए तैनात है तथा इसको अनियमित रूप से सरकारी आवाज भी आवंटित कर दिया गया है इतना ही नहीं इसको अन्य तमाम लाभ दिए जाते हैं मंडली चिकित्सालय में तैनात कथित हॉस्पिटल मैनेजर की नियुक्ति प्रक्रिया उसके द्वारा कराए गए कार्यों उसकी पूरी भूमिका आदि का गहन जांच कारण तथा उसके गिरोह में शामिल अन्य लोगों की जांच कराए जिससे कि चिकित्सालय के स्वयं की चिकित्सा हो सके और हॉस्पिटल मैनेजर जैसे वायरस से चिकित्सा विभाग मुक्त हो सके । कांग्रेस के जिला महामंत्री मनीष दुबे ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच कराने की मांग की हैं।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.