News Express

पड़री मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र के तिगोडा़ गांव में फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर पुलिस ने नोटिस धारा 82 की नोटिस चस्पा कर दी चेतावनी। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिगोडा़ गांव निवासी अंनता पांडेय ना

पड़री मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र के तिगोडा़ गांव में फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर पुलिस ने नोटिस धारा 82 की नोटिस चस्पा कर दी  चेतावनी। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिगोडा़ गांव निवासी अंनता पांडेय नामक अभियुक्त के खिलाफ 323,504,506 का मामला काफी दिनों से न्यायालय में चल रहा है जिसमें अभियुक्त न्यायालय द्वारा बार बार नोटिस जारी किए जाने के बाद भी न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर न्यायालय द्वारा धारा 82 के अंतर्गत अभियुक्त के घर परिवार व गांव वालों की उपस्थिति में नोटिस चस्पा कर अग्रिम कानुनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.