नवरात्र में आरंभ होने में महज तीन दिवस शेष रह गए हैं । अभी तक मेलाकार्य 50 प्रतिशत भी पूर्ण नही हुए हैं , पर एक दिवस पूर्व मेलाकैंप कार्यालय विंध्याचल में मंडलायुक्त मुथुकुमार सामी बी ने जिलाप्रशासन , पुलिस व पंडा समाज के पदाधिकारियों संग बैठक कर 75 फ़ीसदी कार्य पूर्णता का दावा कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर अपनी पीठ थपथपाई । अरे साहब कभी मेलाक्षेत्र का भ्रमण भी कर लेते तो कुछ जमीनी हकीकत का एहसास होता । मेलाकार्य से संबंधित विभागीय अपने साहब को प्रसन्न रखने में झूठ का पुलिंदा बांधने में कोई कोताही नहीं बरतते । मंडलायुक्त ने 6 अप्रैल तक मेलाकार्य पूर्ण करने का निर्देश ज़ारी किया है पर वर्तमान स्थिति देखकर तो असंभव सा ही प्रतीत हो रहा है । वैसे मीडिया के सामने अपने मातहतों को कितनी भी गाइड लाइन क्यों न जारी करके , डांट फटकार भी लगा लें पर विन्ध्य क्षेत्र में उनके निर्देशों मामूली असर ही प्रतीत होता है । आम लोग इस बात से काफी परेशान रहते है की साहब लगातार अपने मातहतों पर इतना गरजते रहते है फिर भी उनके कान में जूं तक नहीं रेंगती आखिर इसका मूल कारण क्या हो सकता है ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.