अज्ञात कारण से लगी आग से घर गृहस्थी का रखा हुआ सामान जल कर हुआ खाक
अज्ञात कारण से लगी आग से घर गृहस्थी का रखा हुआ सामान जल कर हुआ खाक
डॣमडगज
स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजार में देवघाट रोड पर नमकीन विक्रेता के घर में बीती रात के लगभग 12: बजे अचानक क्षेत्र में हड़कंप मच गया नमकीन विक्रेता के घर आग की लपटें उठने लगी और उस भयंकर आग की लपटों से घर गृहस्ती का सामान जलकर खाक हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार देवघाट रोड पर गणेश नमकीन वाले के घर में अचानक आग की लपटें भयंकर रूप से उठने लगी पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया घरों में सोए हुए लोग अचानक जाग उठे शोरगुल मचने लगा स्थानीय निवासी आग बुझाने की कोशिश करने लगे घरवालों के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगा बताया जाता है इसकी सूचना स्थानीय निवासियों ने पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई बड़ी मुश्किल से आग बुझाया गया जान माल की क्षति नहीं हुई है लेकिन मध्यमवर्ग के नागरिक के घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया भुक्तभोगी प्रशासन से सहायता की उम्मीद लगाए बैठा हुआ है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.