News Express

लालगंज उपजिलधिकारी के निर्देश में लालगंज तहसील के हलिया थाना क्षेत्र में मवाई खुर्द में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर सीज किया बुधवार को सुबह 10:00 बजे टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई

लालगंज उपजिलधिकारी के निर्देश में लालगंज तहसील के हलिया थाना क्षेत्र में मवाई खुर्द में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर सीज किया बुधवार को सुबह 10:00 बजे टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई गई की बड़े पैमाने पर मवाई खुर्द गांव में अवैध खनन किया जा रहा है जिसमें उपजिलाधिकारी गुलाबचंद ने तहसीलदार आशीष पांडे वह थाना अध्यक्ष हलिया व खनन अधिकारी को निर्देशित कर टीम के साथ मौके पर छापामारी किया जिसमें अवैध खनन कर रहे एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर बरामद किया गया और उसे चीज कर दिया गया अवैध खनन करने वालो  में हड़कंप मचा है
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.