News Express

166 अस्थायी शौचालय और अस्थायी पुलिया के काम शुरू 

166 अस्थायी शौचालय और अस्थायी पुलिया के काम शुरू 

विन्ध्याचल / 
आगामी 9 अप्रैल से शुरू होने वाले वांसतिक नवरात्र के लिए विंध्य क्षेत्र के आठ गंगा घाट पर श्रद्धालुओं को सुविधा के दृष्टि से 166 अस्थायी शौचालय एवम 3 अस्थायी पुलिया के निर्माण कार्य शुरू हो चुका है । प्रत्येक नवरात्र में नगर पालिका विभाग के तरफ से गंगा घाट और रेन बसेरा में शौचालय की व्यवस्था कराई जाती है । जिसके तहत 80 शौचालय दीवान घाट , 30 शौचालय परशुराम घाट , 50 शौचालय अखाड़ा घाट एवम 16 शौचालय रेलवे स्टेशन के पास रैन बसेरा के पास बनाया जाएगा जिसके लिए विभाग द्वारा कार्य शुरू करा दिया गया है । वही 3 स्थानों पर दो घाट को जोड़ने के लिए अस्थायी पुलिया भी बनाया जाएगा । जिसमे अखाड़ा घाट एवम परशुराम घाट को जोड़ने के लिए एक पुलिया , बाबू घाट और परशुराम घाट को जोड़ने के लिए एक पुलिया एवम कच्चा घाट और दीवान घाट को जोड़ने के लिए एक पुलिया बनाया जाएगा । बता दें कि क्षेत्र में कुल आठ गंगा घाट है जहां श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुचते है ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.