वन क्षेत्र में जे0सी0बी0 मशीन से खुदाई कर ढुलाई करने पर वन विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही
मीरजापुर
उप प्रभागीय वन अधिकारी, मीरजापुर एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी, लालगंज द्वारा रेज स्टाफ के साथ रात्रि गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम-पगार (बोकरिया) वन क्षेत्र में जे0सी0बी0 मशीन से खुदाई कर मिट्टी निकालकर ट्रैक्टर की ट्राली पर लाद कर ढुलान किया जा रहा है, सूचना के आधार पर उप प्रभागीय वन अधिकारी, मीरजापुर एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी, लालगंज द्वारा रेज स्टाफ के साथ मौके पर पहुँचे तो दूर से ही देखा कि करनपुर कं0नं0-१ पगार (बोकरिया) आरक्षित वन क्षेत्र में जे0सी0बी0 मशीन से मिट्टी खुदाई कर ट्रैक्टर की ट्राली पर लदा जा रहा है। जैसे ही मौके की तरफ आगे बढ़े तो जे0सी0बी0 चालक व ट्रैक्टर चालक गाडी लेकर भागने लगे जिसका पीछा किया गया तो जे0सी0बी0 चालक व ट्रैक्टर चालक व दो अन्य अभियुक्तगण अंधेरे का लाभ उठा कर गाडी छोड कर फरार हो गये। मौके पर एक जे0सी0बी0 एक ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी सहित लदा विभाग के कब्जे में लेते हुए पुलिस चैकी लहंगपुर में खड़ा करा दिया गया। उक्त वाहन के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा-26 (७) व 41/42 के तहत कार्यवाही करते हुए धारा 52 के तहत अधिहरण की विभागीय कार्यवाही वन विभाग द्वारा की जा रही है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.