ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटनाग्रस्त और दो की मौत
ड्रामड गंज
धार्मिक कार्य हेतु जा रहे ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो की मौत हो गई है और भी लोग घायल हो गए हैं तो प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम बधवा कुसियरा निवासी शंकर कोल पुत्र मुन्नी लाल कोल उम्र करीब 48 वर्ष द्वारा पास के ही मन्दिर से भजन कीर्तन के लिये परिवार के कुल 10 सदस्यों के साथ ट्रैक्टर-टाली से जाते समय जोगीबीर बन्धी के पास ट्रैक्टर पलट जाने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना हलिया पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक सियाराम उर्फ कलेक्टर पुत्र मुन्नी लाल उम्र करीब 55 वर्ष व साधना कोल पुत्री रमेश कोल उम्र करीब 03 वर्ष को इलाज हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया तथा घटना में में 1. मधु कोल उम्र करीब 10 वर्ष व 2. रंजना कोल उम्र करीब 08 वर्ष पुत्रीगण रमेश कोल की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । थाना हलिया पुलिस द्वारा मृतको के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.