News Express

आज दिनांकः 01.04.2024 को थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोधन के पास स्विफ्ट डिजायर कार UP 67 AA 7129 व मोटर साइकिल UP 65 EQ 8637 की आपर में टक्कर हो गयी जिसमें मोटर साइकिल सवार अवधेश पटेल पुत्र स्व0

आज दिनांकः 01.04.2024 को थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोधन के पास स्विफ्ट डिजायर कार UP 67 AA 7129 व मोटर साइकिल UP 65 EQ 8637 की आपर में टक्कर हो गयी जिसमें मोटर साइकिल सवार अवधेश पटेल पुत्र स्व0 रामचंद्र पटेल निवासी जमुआ थाना कछवां जनपद मीरजापुर उम्र 25 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण सहित थाना कछवां पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर मृतक के शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.