आज 01/04/2024 को अमर शहीद भुनेश्वर सिंह (सीआरपीएफ) बौड़ई बिहसड़ा मिर्जापुर का शहादत की पूर्ण तिथि मनाई गई जो 01/04/1990 को जम्मू एण्ड कश्मीर में आतंकवादियों के ग्रेनेट हमले में शहीद हो गए थे। इनके पूर्ण तिथि के अवसर पर सीआरपीएफ परिवार , स्थानीय पुलिस थाना जिगना थाना प्रभारी और शहीद परिवार के लोग, ग्राम प्रधान राजू, और स्कूल के बच्चे एवम मास्टर जी की मौजूदगी में आचार संहिता का पालन करते हुए शांति व सुचारू रूप से मनाया गया ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.