News Express

         जिला मजिस्ट्रेट मीरजापुर के द्वारा दिनांक 19.03.2024 को महेश सोनकर आदि अन्तर्गत धारा 14(1) अधिनियम- गिरोहबन्ध एवं असामाजिक क्रियाकलाप

मीरजापुर पुलिस
—सूचना—
दिनांकः30.03.2024
                 जिला मजिस्ट्रेट मीरजापुर के द्वारा दिनांक 19.03.2024 को महेश सोनकर आदि अन्तर्गत धारा 14(1) अधिनियम- गिरोहबन्ध एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986, के आदेश के अनुपालन में गैंग लीडर महेश सोनकर पुत्र दयाराम निवासी विश्वकर्मा कालोनी महुवरिया थाना को0 शहर मीरजापुर के द्वारा मादक पदार्थ (गांजा, हीरोईन आदि) की बिक्री से अपनी मां, भाई, बहन तथा पिता के नाम पर जमीन /मकान/ दुकान /आर0ओ0 प्लांट/ वाहन आदि क्रय /निर्माण किया गया है । जिसकी अनुमानित बाजारू कीमत 15 करोड 64 लाख रूपये है । उक्त प्रापर्टी को आज दिनांक 30.03.2024 को मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के द्वारा कुर्क करने की कार्यवाही समय करीब 11.00 बजे से जायेगी ।   सम्पत्ति का विवरण निम्नवत है-
1-    जमीन/मकान वार्ड संख्या 11, भवन संख्या 13142/1 मोहल्ला विश्वकर्मा कालोनी महुवरिया थाना को0 शहर जनपद मीरजापुर ।
2-    आरओ प्लान्ट वार्ड संख्या 11, भवन संख्या 13142/1 मोहल्ला विश्वकर्मा कालोनी महुवरिया थाना को0 शहर जनपद मीरजापुर 
3-    विश्वकर्मा कालोनी महुवरिया में तीन दुकान व उसके ऊपर दो मंजिला मकान वार्ड संख्या 8 भवन संख्या नया 
4-    विश्वकर्मा कालोनी महुवरिया वार्ड नं0 8 भवन संख्या नया 
5-    मोहल्ला शुक्लहा थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर में दो मंजिला दुकान 
6-    ग्राम हरिहरपुर चुरीराम थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर में स्थित जमीन जिसमें झोला बनाने की फैक्ट्री व तीन मशीने लगी हैं, दो मंजिला आवासीय भवन, सीमेन्ट की ईट निर्मित कारखाना लगवाया है 
7-    दुकान व मकान मोहल्ला रतनगंज थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर 
8-    ग्राम अमोई तप्पा 84 परगना कंतित तहसील सदर जनपद मीरजापुर 
9-    मोहल्ला महुवरिया तप्पा 84 परगना कंतित तहसील सदर जिला मीरजापुर के वार्ड नं0 8 मकान 1334/35 
10-    दो मंजिला रिहायशी मकान बैंक कालोनी, ग्राम परगना भरूहना कंतित तहसील सदर जनपद मीरजापुर 
11-     चार पहिया लोडर गाड़ी UP63AT2039 
12-     मो0सा0 नं0 UP63AX6908
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.