ईंट लदे चार ट्रैक्टर ट्राली व एक पिकप वाहन को एआरटीओ ने कराया सीज
ड्रमंडगज हिंदुस्तान संवाद
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज से एआरटीओ एस पी सिंह ने शनिवार को ईंट लादकर जा रहे चार ट्रैक्टर ट्राली व एक पिकप वाहन को पकड़कर ड्रमंडगंज थाना परिसर में खड़ा करवाते हुए सीज की कार्रवाई की। एआरटीओ एस पी सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय के रोक के बावजूद ट्रैक्टर ट्राली पर ईंट लादकर मध्यप्रदेश की ओर जा रहे चार ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर ड्रमंडगंज पुलिस को सुपुर्द कर सीज की कार्रवाई की गई है साथ ही एक पिकप वाहन का फिटनेस प्रपत्र फेल होने पर सीज कर दिया गया है। एआरटीओ के इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रूप से परिवहन करने वाले वाहन चालकों तथा ईंट गिट्टी बालू लादकर परिवहन करने वाले ट्रैक्टर चालकों में हड़कंप मचा रहा।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.