मास्को में आतंकी हमला क्या किसी बड़े युद्ध का संकेत है ््््््््््
्््््््््््््््््््््
निश्चित रूप से मास्को में हुए आतंकी हमले बर्बरता का प्रतीक है जिसमें निर्दोष इंसान के साथ-साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल है यह कृत्य किसी भी तरह से स्वीकार करने लायक नहीं है इस बर्बरता की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेटस ने ली है वह इस जघन्य पाप में शामिल है या नहीं यह जांच का विषय है लेकिन जो भी शामिल है जिसकी भी साजिश है यह इंसानियत और मानवता पर बहुत बड़ा धब्बा है ऐसे कृत्य को किसी भी तरीके से क्षमा योग्य नहीं है ऐसे जानवरों को कठोर दंड मिलना चाहिए
लेकिन यह घटना वर्तमान युद्ध को बढ़ावा देने में सहायक होगा क्योंकि रूस और भी रूष्ट और क्रोधित होगा युद्ध की भयानकता बढ़ेगी फिलहाल वर्तमान में पूरी दुनिया बारूद के ढेर पर बैठी हुई है आने वाला भविष्य कैसा होगा मानव अस्तित्व बचेगा या नहीं बचेगा इस बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं की जा सकती यूक्रेन और रूस में जिस तरह से घात और प्रतिघात बढ़ रही है रूस के अंदरूनी क्षेत्रों में यूक्रेन के हमले बढ़ रहे हैं इससे युद्ध में और भी भयानकता आएगी दोनों देश के अतिरिक्त युद्ध का विस्तार होगा क्योंकि कई युद्ध क्षेत्र बनने के लिए तैयार है उत्तर कोरिया दक्षिण कोरिया ईरान और इजरायल चीन और ताइवान यह ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर किसी भी समय युद्ध की चिंगारी भड़क सकती है जिसमें भारत पाकिस्तान प्लस चीन शामिल है
भारत की विदेश नीति निश्चित रूप से सही दिशा में जा रही है सही निर्णय लिए जा रहे हैं लेकिन रोड पर एक सही दिशा में जा रहा हो और दूसरा पागल या किसी नशे में ग्रस्त आ रहा हो तो दुर्घटना हो सकती है यही हाल भारत का है भारत के दो पड़ोसी जिसमें से एक जाहिल है मजहबी जुनून से ग्रस्त है भारत के प्रति अपार नफरत है शासन करने का वही आसान रास्ता है दूसरी तरफ शातिर पड़ोसी है जो अपने शातिराना अंदाज से चाले चलता है भारत को परेशान करने का कोई भी रास्ता नहीं छोड़ता पाकिस्तान उसका मोहरा है ही
फिलहाल पूरी दुनिया का भविष्य आधर में है क्या होगा इस बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं दी जा सकती बस यही कामना की जा सकती है कि जल्द से जल्द इंसान इंसान बने और इंसानियत पर दया करें
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.