News Express

होली पर हुआ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन।

होली पर हुआ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन।
मिर्जापुर मड़िहान विकासखंड राजगढ़ के कूडी ग्राम पंचायत में  मंगलवार को दोपहर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में बालिकाओं के निषाद बस्ती टीम व कुड़ी टीम के बीच कबड्डी का जोरदार मुकाबला हुआ। कांटे के मुकाबले में विजेता टीम ने दो पॉइंट से यह मुकाबला जीत लिया। मुकाबले में कुड़ी की टीम 36 पॉइंट ही बना सकी। टीम के कोच विमलेश कुमार गुप्ता, प्रदुम कुमार उर्फ बाबा ने निर्णायक की भूमिका निभाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं समापन करता उत्कर्ष मौर्य उर्फ राजू नेता ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बालिकाओं को खेल के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा। खेल से ही मानव के मस्तिष्क का विकास होता है। मेरा प्रयास है कि राजगढ़ क्षेत्र के प्रत्येक गांव में बालिकाओं के उत्साह वर्धन हेतु टीम बनाने की आवश्यकता है जिसमें आप सभी का सहयोग जरूरी है। हमारे क्षेत्र की छात्राएं जनपद ही नहीं बल्कि पूरे देश में राजगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का अपील किया । मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी दर्शकों एवं खिलाड़ियों को होली की शुभकामनाएं भी दिया। इस अवसर पर रामदयाल बिंद, कृष्णा मौर्य, कबड्डी टीम के दोनों कप्तान, एवं दर्जनों खिलाड़ियो सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
 

Latest News

Newsletter

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.