News Express

रूस की राजधानी मॉस्को में हुए आतंकी हमले में 70 लोगों की जा चुकी है जान.....

रूस की राजधानी मॉस्को में हुए आतंकी हमले में 70 लोगों की जा चुकी है जान.....

टेरर अटैक में इसके अलावा 145 लोग हुए जख्मी जिनका फिलहाल अस्पताल में चल रहा है इलाज 

.आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की ली जिम्मेदारी और दावा किया कि उसके लड़ाकों ने ईसाइयों की भारी भीड़ पर  किया था हमला .......

आईएसआईएस से जुड़ी समाचार एजेंसी अमाक की ओर से टेलीग्राम पर जारी किए बयान में बताया गया, "हमारे लड़ाकों ने रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाके में ईसाइयों की बड़ी सभा पर बोला था हमला जिसमें कई लोग मारे गए, कई जख्मी हुए और उस जगह भारी विनाश भी हुआ." हालांकि, आईएसआईएस की ओर से इस दावे के समर्थन में नहीं दिया गया कोई सबूत......

गौरतलब है कि मॉस्को के जिस क्रॉकस सिटी हॉल कॉन्सर्ट वेन्यू को बनाया गया निशाना, वहां अटैक के वक्त पांच लोगों ने की थी ओपन फायरिंग और बम भी फेंके थे.......
अमेरिकी न्यूज वेबसाइट सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग और बम फेंकने के बाद हमलावर सफेद रंग की रेनॉल्ट कार से  हो गए थे फरार जबकि रशिया 24 की खबर में बताया गया कि आंशिक रूप से ढह गई कॉन्सर्ट हॉल की छत.......

 समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को अमेरिकी इंटेलिजेंस विभाग के एक अफसर ने बताया कि यूएस इंटेलिजेंस एजेंसियों को पता चला कि आईएसआईएस की ओर से  अफगानिस्तान में रची जा रही थी इस हमले की साजिश ......

आतंकी हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख और एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा- हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की करते हैं कड़ी निंदा.... हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.....
दुख की इस घड़ी में भारत रूसी संघ की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.....
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.