ड्रमंडगंज बाजार के गोपेश गुप्त ने किया आई आई टी किया क्वालीफाई
पूरे देश में गोपेश गुप्त का आया 219वां रैंक
आई आई टी से रसायन विज्ञान से गोपेश करेंगे एम एस-सी
ज्ञान दास गुप्त
ड्रमंडगंज(मीरजापुर)। स्थानीय बाजार ड्रमंडगंज निवासी गोपेश गुप्त पुत्र सुरेन्द्र कुमार गुप्त इस समय इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बी एस-सी तृतीय वर्ष की परीक्षा दे रहा।उसकी इच्छा थी कि रसायन विज्ञान से एम एस-सी करेंगे इसके लिए गोपेश ने आई आई टी का प्रवेश परीक्षा दिया और पूरे देश 219वें रैंक पर गोपेश का एम एस-सी रसायन विज्ञान में चयनित कर लिया गया है।गोपेश गुप्त ड्रमंडगंज के सीनियर बेसिक विद्यालय (कम्पोजिट विद्यालय)प्रतिष्ठित पूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्गीय राम सागर गुप्त का पौत्र है। गोपेश की इस उपलब्धि के लिए उसके ताऊजी राजेन्द्र कुमार गुप्त,ज्ञान दास गुप्त, संजीव कुमार गुप्ता, नरेन्द्र नारायण गुप्त, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि लवकुश केशरी ने बधाई देते हुए गोपेश गुप्त के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.