News Express

विंध्याचल मां विंध्यवासिनी मंदिर में लगे 52 कैमरों में से आठ खराब

विंध्याचल मां विंध्यवासिनी मंदिर में लगे 52 कैमरों में से आठ खराब


मीरजापुर । विंध्याचल

 मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस की तैनाती तो रहती ही है, साथ ही निगरानी के लिए सीसी टीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। मंदिर के आस-पास चारों तरफ 52 कैमरे लगाए गए हैं। इनमें से आठ कैमरे खराब चल रहे हैं। ये कैमरे महत्वपूर्ण स्थानों पर लगे हैं।
मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से दर्शनार्थी आते हैं। अब विंध्य कॉरिडोर बन गया है। काॅरिडोर बनने के बाद दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ी है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलग से विंध्य धाम चौकी स्थापित की गई है। नवरात्र के दौरान मां के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहती है। ऐसे में अराजक तत्वों के साथ ही व्यवस्था पर निगरानी के लिए मंदिर के आस-पास सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 52 कैमरे लगाए गए हैं। इनमें से आठ कैमरे खराब हो गए हैं। इन कैमरों में विंध्य विकास परिषद की तरफ से 28 कैमरे लगवाए गए हैं। इसमें से पांच खराब हैं। श्री विंध्य पंडा समाज की ओर से 24 कैमरे लगवाए गए हैं। इनमें से तीन खराब हैं। नई वीआईपी मार्ग की ओर से आने पर सीढ़ी के पास लगा कैमरे खराब है। मंदिर परिसर में विराजमान मां दुर्गा देवी मंदिर के पास लगा कैमरा खराब है।
मां विंध्यवासिनी मंदिर के गर्भगृह की ओर वाले मार्ग पर जहां दान पेटिका से होकर लाइन लगती है, वहां लगा कैमरा भी खराब है। इसके अलावा चौक परिसर, जयपुरिया गली, झांकी चैनल, प्रशासनिक लाइन, मंदिर की छत पर लगाए गए कैमरे खराब हैं। मंदिर के पास विवाद होता रहता है। जिसका वीडियो आदि सीसी टीवी कैमरे में रिकाॅर्ड हो जाता है। ऐसे में यह भी चर्चा है कि कहीं जान-बूझ कर इन कैमरों को तो खराब नहीं कर दिया गया है। अप्रैल माह में नवरात्र पड़ने वाला है। उस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। सुरक्षा की दृष्टि से इन खराब कैमरों को बनवाना जरूरी है। एएसपी सिटी नितेश सिंह का कहना है कि अगर कैमरे खराब हैं तो उसकी जांच कराकर सही कराया जाएगा। ताकि निगरानी में कोई समस्या न हो।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.