अपडेटः कछवां थाना क्षेत्र के बरैनी गांव मे स्थित भटौली पक्के पुल पर गुरुवार की देर शाम कार और ऑटो में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।घटना में ऑटो चालक सुकरू सरोज पुत्र स्वर्गीय गजानंद सरोज उम्र लगभग 55 वर्ष, निवासी बैस का पुरा,जो पुल पार कर जौसरा गांव में ससुराल आटो लेकर जा रहा था की मौत हो गई। मृतक को तीन पुत्रियां और एक पुत्र है।
कार खंड शिक्षा अधिकारी सीखड़ अनिल कुमार सिंह की है। जिसे दिव्यांशु मिश्रा चला रहा था। दुर्घटना के पश्चात एयरबैग खुलने से दोनों सुरक्षित हैं।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.