News Express

कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अवैध रूप से जमीन कब्जा करने वाले ₹ 25-25 हजार के ईनामिया 02 अभियुक्त गिरफ्तार —

मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः23.05.2023
कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अवैध रूप से जमीन कब्जा करने वाले ₹ 25-25 हजार के ईनामिया 02 अभियुक्त गिरफ्तार —
थाना को0शहर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 19.02.2023 को मुनिया देवी पत्नी स्व0 मठल्लू निवासी बीरमऊया थाना को0देहात जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वादी की जमीन पर अवैध कब्जा करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-19/2023 धारा 419,420, 467,468,506 भादवि बनाम गुंगई उर्फ लक्ष्मण आदि 06 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । 
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जमीन पर कूटरचित प्रविष्टि के आधार पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0शहर को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 23.05.2023 को उ0नि0 भरत लाल पाण्डेय चौकी प्रभारी कचहरी थाना को0शहर मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0शहर क्षेत्र ₹ 25-25 हजार के ईनामिया 02 अभियुक्तों 1. गुंगई उर्फ लक्ष्मण पुत्र कन्हई, 2. लल्ली पुत्र कन्हई निवासीगण तेन्दुआ कलां थाना लालगंज मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
1. गुंगई उर्फ लक्ष्मण पुत्र कन्हई निवासी तेन्दुआ कलां थाना लालंगज जनपद मीरजापुर ।
2. लल्ली पुत्र कन्हई निवासी तेन्दुआ कलां थाना लालगंज मीरजापुर ।
पंजीकृत अभियोग —
1. मु0अ0सं0-19/2023 धारा 419,420, 467,468,506 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —
     उ0नि0 भरत लाल पाण्डेय चौकी प्रभारी कचहरी थाना को0शहर मय पुलिस टीम ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.