आज दिनांक :19.03.2024 को समय करीब-18.00 बजे थाना राजगढ़ पर सूचना प्राप्त हुआ कि राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रैकरी में हंसराज मौर्या पुत्र रविन्द्र मौर्या उम्र करीब- 28 वर्ष निवासी धूरकर थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर से रिन्कू पुत्र अज्ञात उम्र करीब-28 वर्ष निवासी नौगढ़ थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर ने अपने 4-5 अन्य साथियों के साथ 1.5 लाख की लूट कर ली है । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल सक्रिय होकर जांच/पूछताछ से जानकारी प्राप्त हुआ कि हंसराज ठेकेदार है, जिसका रिन्कू से पैसे को लेन देन का विवाद था तथा रिन्कू पैसे के लिए हंसराज पर दबाव बना रहा था । हंसराज ने रिंकू को आज 10 हजार रूपये भी दिया तथा उनसे लूट करने की सूचना भी दे दिया । गहराई व कड़ाई से पूछताछ की गयी तो यह लूट की घटना असत्य पाई गयी है । थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.