News Express

सरकार द्वारा चलाए गए निशुल्क एंबुलेंस में बड़ा खेल किया जा रहा आम गरीब पब्लिक से धन उगाही

सरकार द्वारा चलाए गए निशुल्क एंबुलेंस में बड़ा खेल किया जा रहा आम गरीब पब्लिक से धन उगाही


राजगढ़ मड़िहान मिर्जापुर
सरकार द्वारा आम जनता को स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुँचने के लिए निःशुल्क सेवा में लगी एंबुलेंस कर्मियों द्वारा सुविधा शुल्क की मांग करने का वीडियो दो दिनों से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने पर विभागीय अधिकारियों की किरकिरी हो रही है। कार्रवाई के नाम पर अधिकारी जांच का विषय बता रहे हैं। मड़िहान में इस तरह के मामले अक्सर सुनने में आते रहते हैं। दो वर्ष पूर्व जौनपुर जनपद में एम्बुलेंस चालक मरीज ढोने की बजाय बारातियों को लेकर गया था। वीडियो वायरल होने पर कड़ी कार्रवाई की गयी थी। बावजूद कर्मचारी सुधरने का नाम नही नही ले रहे। देवरी कला गांव निवासी एक बृद्धा को सीएचसी से मीरजापुर अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। रास्ते मे मौत होने पर शव को जंगल मे छोड़कर जाने की बात पर परिजन अस्पताल तक छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाने लगे। हला कि सुविधा शुल्क देने पर मामला सलट गया था। लगातार दूसरा मामला आया लालपुर गांव का। अस्पताल से जच्चा बच्चा को घर छोड़ने के एवज में कन्या पैदा होने पर महज सौ रुपये और बच्चा पैदा होने पर कुछ बढ़ाकर मांग की जाती है। यह कोई एम्बुलेंस तक ही सीमित नही है। प्रशव कराने वाले परिजनों को साबुन, तौलिया, ब्लेड के साथ मोटी रकम लिआ जा रहा है गरीबो का सोसड 

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.