मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः23.05.2023
थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा पत्रकार को धारदार हथियार से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार —
थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 18.05.2023 को सुरज कुमार उपाध्याय पुत्र राजा राम उपाध्याय निवासी ग्राम छोटकी महुआरी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर पत्रकार विन्ध्याचल द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध एक राय होकर धारदार हथियार से मार कर गंभीर रूप से घायल करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-71/2023 धारा 147,324 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा पत्रकारों के साथ घटित उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए यथाशीघ्र घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांकः 23.05.2023 को साक्ष्य संकलन एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल मय पुलिस टीम द्वारा थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों 1.पीयूष कसेरा पुत्र नवल कसेरा निवासी छोटी माता बसनही बाजार थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, 2. अनुमन सिंह पुत्र आशीष सिंह निवासी पक्के पोखरा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, 3. संदीप शर्मा उर्फ बौना पुत्र कल्लू शर्मा निवासी वासलीगंज थाना को0शहर थाना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उक्त अभियोग में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1.पीयूष कसेरा पुत्र नवल कसेरा निवासी छोटी माता बसनही बाजार थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 23 वर्ष।
2.अनुमन सिंह पुत्र आशीष सिंह निवासी पक्के पोखरा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 19 वर्ष ।
3.संदीप शर्मा उर्फ बौना पुत्र कल्लू शर्मा निवासी वासलीगंज थाना को0शहर थाना जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 19 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग -
मु0अ0सं0-71/2023 धारा 147, 324 भा0द0वि0 थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार राय थाना विन्ध्याचल मीरजापुर मय पुलिस टीम ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.