बिजली विभाग का शानदार कारनामा
घरेलू बिजली का बिल आया 1लाख 72हजार
ड्रामड ग॓ज
कभी-कभी बिजली विभाग के ऐसे शानदार करनामे नजर आते हैं जिस पर आम जनता का मन विभाग के कर्मचारियों का पीठ थपथपा ने का करता है बिजली विभाग ने शानदार कारनामा करते हुए घरेलू बिजली का बिल 1लाख 72हजार बनाकर भेज दिया उपभोक्ता सर पकड़ कर बैठ गया और विभाग के चक्कर लगा रहा है जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी संतलाल पुत्र स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद ने घरेलू बिजली का कनेक्शन लिया है फरवरी 2020 में 500 के आसपास बिजली का बकाया बिल था उसके बाद करोना काल आ गया बिजली का बिल उपभोक्ता को नहीं मिल पाया और उसके बाद 1लाख 72हजार का बिल उपभोक्ता के पास आ गया उपभोक्ता शर पकड़ कर बैठ गया और बिल संशोधन के लिए विभाग का चक्कर लगा रहा है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया अंत में तंग आकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रार्थना पत्र दिया अभी तक उपभोक्ता का संतोषजनक समाधान नहीं हो पाया है वह अब भी विभाग के चक्कर लगा रहा है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.