Filter News

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की पुनः राष्ट्रपति बनने से क्या थर्ड वर्ल्ड वॉर का खतरा बढ़ा ््््््््््््््््््््

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की पुनः राष्ट्रपति बनने से क्या थर्ड वर्ल्ड वॉर का खतरा बढ़ा ््््््््््््््््््््
रूस में राष्ट्रपति के चुनाव में राष्ट्रपति पुतिन प्रचंड बहुमत से पुनः राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं युद्ध काल में यह बहुमत बहुत कुछ संकेत देता है और राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद उनके बयान पहले से और तीखे हो गए हैं उनके बयान से अमेरिका सहित पूरे यूरोप में हलचल मची हुई है
प्रचंड जनमत राष्ट्रपति पुतिन के कार्यों की सहमति है यह निश्चित रूप से रूस की आक्रमाता बढ़ेगी उनके इरादे और भी मजबूत होंगे और यूरोप जिस तरह से यूक्रेन युद्ध में सहयोग कर रहा है उससे थर्ड वर्ल्ड वॉर की संभावना बढ़ गई है युद्ध समाप्त होने की संभावना कम हो रही है युद्ध का विस्तार पूरी दुनिया के लिए शुभ संकेत नहीं है पूरी मानवता दाव पर लगी हुई है आगे क्या होगा उसके संकेत अच्छे नहीं है
पूरी दुनिया बारूद के ढेर पर बैठी हुई है मानव का अस्तित्व बचेगा या नहीं यह एक प्रश्न चिन्ह है फिलहाल यही कामना की जा सकती है की पूरी दुनिया के नेताओं सद्बुद्धि मिले और जल्द से जल्द युद्ध का विराम हो
पश्चिमी देशों को यह महसूस हो रहा है कि यदि यूक्रेन युद्ध बंद हुआ तो यह युद्ध पश्चिमी देशों के दरवाजे तक आ जाएगा इसकी संभावना भी है जिस तरह से पुतिन की इरादे हैं ऐसी संभावना बन भी रही है दूसरी तरफ ईरान उत्तर कोरिया चीन का गठबंधन रुस से और मजबूत होता दिख रहा है उनके खुलकर के रूस के पाले में जाने की संभावना बढ़ रही है जो भी संकेत मिल रहे हैं वह निश्चित रूप से भयानक है मानव की अस्मिता अस्तित्व दाव पर लगा है 
जहां तक भारत का प्रश्न है तो भारत अभी तक सही रणनीति पर चल रहा है वह दोनों सुपर पावर से संतुलन बनाकर चल रहा है भारत के लिए यही उचित नीति है जहां तक हो सके वह दोनों सुपर पावर से संतुलन बनाकर चले और युद्ध समाप्त कराने का प्रयास करें क्योंकि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है कोई भी युद्ध चाहे जितना लंबा चले लेकिन एक न एक दिन समाप्त होता ही है लेकिन जो विनाश होता है उसकी भरपाई में सदियों लग जाते हैं
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.