News Express

पीड़ित महिला ने न्याय की लगाई गुहार पड़ोसी ने जान से मारने की दी धमकी

पीड़ित महिला ने न्याय की लगाई गुहार पड़ोसी ने जान से मारने की दी धमकी
थाना जिगना के अंतर्गत काशी सरपति गांव की महिला ने तहरीर दिया उसके पड़ोसी ने जान से मारने की धमकी दी प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जिगना के अंतर्गत काशी सरस्वती निवासिनी सुशीला देवी ने क्षेत्रिय पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस से गुहार लगाया है की उसके पड़ोसी मारुति शंकर निवासी काशी सरस्वती थाना जिगना ने अपने रिश्तेदारों को बुलाकर पीड़ित के साथ मारपीट दबंगई दुर्व्यवहार एवं जान से मारने की धमकी दिया जिसमें से एक का नाम सक्षम तिवारी उर्फ सुशांत तिवारी दूसरा अज्ञात है निवासी कनेवरा थाना मांडा खास जनपद प्रयागराज का रहने वाला है वह अपने अज्ञात साथी के साथ पीड़ित के घर आया और जान से मारने की धमकी देने लगा पीड़ित ने न्याय की गुहार की है
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.