News Express

दिनांक :17.03.2024 को समय करीब-18.10 बजे थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत खैरा बाजार में खैरा चौराहा पर दो लड़कों द्वारा एक राहगीर को गाली-

दिनांक :17.03.2024 को समय करीब-18.10 बजे थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत खैरा बाजार में खैरा चौराहा पर दो लड़कों द्वारा एक राहगीर को गाली-गुप्ता देते हुए मारपीट कर रहे थे । चौकी खैरा थाना कछवां से शान्ति व्यवस्था ड्युटी मे लगे हे0का0 सुरेन्द्र यादव मय हमराह हे0का0 राजू राम ने राहगीर के बीच-बचाव करने लगे तो दोनों लड़को ने पुलिस पर ही ईट से प्रहार कर दिया गया तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली देकर मारपीट किया गया । थाना कछवां पुलिस द्वारा एक अभियुक्त बऊ यादव उर्फ विकास यादव पुत्र धनेश्वर यादव निवासी तिलगा थाना राजातालाब जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया व एक अभियुक्त आदर्श सिंह उर्फ बाबू शिकरी पुत्र अज्ञात निवासी तिलगा थाना राजातालाब जनपद वाराणसी मौका देखकर भाग गया । थाना कछवां पर प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.