News Express

जिलाधिकारी मीरजापुर के मातहतो के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू चिकनगुनिया आदि नई-नई बीमारी उत्पन्न हो रही है।

जिलाधिकारी मीरजापुर के मातहतो के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू चिकनगुनिया आदि नई-नई बीमारी उत्पन्न हो रही है।

एडीओ पंचायत 96, डीपीआरओ 96 के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बद से बत्तर हालत नई-नई बीमारी उत्पन्न हो रही हैं डेंगू चिकनगुनिया आदि कई बीमारी

विंध्याचल में मंत्री के आगमन पर एक ही जगह पर दर्जनों सफाई कर्मचारी सफाई करते देखे जा सकते हैं लेकिन ग्रामीण आम जनता के लिए कोई सफाई व्यवस्था नहीं

केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। एडीओ पंचायत96 व, डीपीआरओ 96 

बद से बत्तर हालत को झेलने को मजबूर है ग्राम सभा छोटकी मौउहरिया क्षेत्र के लोग

पूछे जाने पर कहते हैं एडीओ पंचायत 96 की हमारे बस में नहीं सफाई कर्मी छेत्र में नियुक्त के लिए, डीपीआरओ साहब को पावर है


मीरजापुर विंध्याचल


देस के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं स्वच्छता अभियान को शुरू किया झाड़ू उठाकर स्वच्छ भारत अभियान को पूरे राष्ट्र के लिए एक जन आंदोलन का रूप दिया यह अभियान 2 अक्टूबर 2014 को आरंभ किया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को दासता से मुक्त कराया परंतु स्वच्छ भारत का उनका सपना पूरा नहीं हुआ महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छ बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था इस संदेश को देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे बढ़ने का कार्य किया 
लेकिन जनपद मिर्जापुर के जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन उस जन आंदोलन को आगे बढ़ने का कार्य नहीं कर पा रही है ना ही स्वच्छता अभियान के मामले में सक्रिय हैं। ग्राम पंचायत 96 कई ग्रामीण क्षेत्रों में बाद से बदतर हालात बने हुए हैं जगह-जगह कूड़ा गंदी नाली बह रही है नई-नई बीमारियों को दावत दे रहा है गंदगी स्वच्छता अभियान को एडीओ पंचायत डीपीआर व पंचायत ठेंगा दिखा रहे हैं। वहीं डीपीआरओ, एडीओ पंचायत 96 के द्वारा कार्य में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। उनके इस लापरवाही से नई _ नई बीमारी जन्म ले रहीं हैं। ग्राम प्रधान पति बबलू यादव घमहापुर का कहना है की बीते नवरात्र में कार्य मे लापरवाही बरतने पर दो सफाई कर्मी सस्पेंड हो गए थे, कई बार एडीओ पंचायत 96 डीपीआरओ, से कहने के बाद भी आज तक नियुक्त नहीं किए गए हैं जिसके कारण क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। , अटल चौक से लेकर अगल _ बगल के गांव छोटकी मौउहरिया अन्य कई जगहों पर भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन के मातहत अधिकारी , डीपीआरओ, एडीओ पंचायत 96 पुरी तरह से जनहित कार्य करने में लापरवाह बने हुए हैं (फेल) , सफाई व्यवस्था न होने से क्षेत्र में हाहाकार और नई-नई बीमारियों उत्पन्न हो रही हैं। डेंगू चिकनगुनिया आदि कई नई-नई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं।
जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन के मातहत, डीपीआरओ 96 , एडीओ पंचायत 96 , लापरवाह बने हुए हैं। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.