News Express

आज दिनांक:16.03.2024 को थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम सोनबरसा सायर महता पुलिया ( जनपद मीरजापुर –सोनभद्र बार्डर) पर एक व्यक्ति अनुज उर्फ अजय पुत्र स्व0 राजेन्द्र श्रीवास्तव उम्र करीब-27 वर्ष निवासी

आज दिनांक:16.03.2024 को थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम सोनबरसा सायर महता पुलिया ( जनपद मीरजापुर –सोनभद्र बार्डर) पर एक व्यक्ति अनुज उर्फ अजय पुत्र स्व0 राजेन्द्र श्रीवास्तव उम्र करीब-27 वर्ष निवासी महुरिया थाना कर्मा जनपद सोनभद्र का तबीयत खराब था तथा पुलिया पर लेटा था । परिवारीजनों द्वारा अनुज उपरोक्त को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले जाया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया । प्राप्त सूचना पर थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर तथा  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ से प्राप्त मेमो के आधार पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.