News Express

केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग, राज्यमंत्री उच्च शिक्षा, सांसद राज्यसभा व मा0 विधायक नगर, छानबे व मड़िहान के द्वारा भूमि पूजन कर शिलापट्टा का किया गया अनावरण 

155 करोड़ की लागत से 25.500 हेक्टेयर में विस्तृत मां विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय का मा0 मुख्यमंत्री द्वारा मुरादाबाद से किया गया वर्चुअल शिलान्यास

केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग, राज्यमंत्री उच्च शिक्षा, सांसद राज्यसभा व मा0 विधायक नगर, छानबे व मड़िहान के द्वारा भूमि पूजन कर शिलापट्टा का किया गया अनावरण 

मीरजापुर 


मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा आज जनपद मुरादाबाद में  आयोजित कार्यक्रम से जनपद मीरजापुर में स्वीकृत 155 करोड़ की लागत से 25.500 हेक्टेयर में  विस्तृत मां विन्ध्यवासिनी राज्य वश्वविद्यालय का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से करते हुये जनपदवासियों को बड़ी सौगात दी हैं। मा0 मुख्यमंत्री जी के मुरादाबाद में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम का जनपद के मड़िहान तहसील ग्राम पंचायत देवरी कला राज्य विश्वविद्यालय हेतु चयनित स्थल पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर सजीव प्रसारण किया गया। 
    मड़िहान के देवरी कला में आयोजित कार्यक्रम में मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल, मा0 राज्यमंत्री उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश रजनी तिवारी, मा0 सांसद राज्यसभा श्री राम सकल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजू कनौजिया, मा0 विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र, मा0 विधायक मड़िहान श्री रमाशंकर सिंह पटेल एवं मा0 विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल, कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द के द्वारा राज्य विश्वविद्यालय का भूमि पूजन करने के पश्चात बटन दबाकर शिलापट्ट का अनावरण किया गया। 
    इस अवसर पर मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि जनपद मीरजापुर के जनपदवासियों की काफी दिनो से राज्य विश्वविद्यालय की मांग होती रही है जनपदवासियों की मांग को मा0 मुख्यमंत्री जी को पत्राचार कर राज्य विश्वविद्यालय की मांग की गयी थी। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के कृपा दृष्टि जपनद मीरजापुर हमेशा रही है और आज राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर उन्होने हमारे जनपदवासियों के सपने को साकार किया हैं। राज्य के विश्वविद्यालय के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये उन्होने बताया कि विन्ध्याचल मण्डल में माँ विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय, मीरजापुर की स्थापना जनपद मीरजापुर की तहसील मडिहान के ग्राम देवरी कला परगना कन्तित की कुल 25.500 हेक्टेयर निःशुल्क भूमि पर की जा रही है। माँ विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय, मीरजापुर की स्थापना की अधिसूचना दिनांक 08.12.2023 को निर्गत की गयी थी। माँ विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय, मीरजापुर के क्षेत्राधिकार में मीरजापुर, भदोही (संत रविदास नगर) एवं सोनभद्र जनपद को सम्मिलित किया गया है। शासनादेश दिनांक 09.03.2024 द्वारा रू0 15415.24 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्ययक में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष रू0 3853. 81 लाख की धनराशि की स्वीकृति निर्गत की गयी है। विश्वविद्यालय निर्माण के उपरान्त मीरजापुर मण्डल के तीनो जनपद मीरजापुर, भदोही, सोनभद्र के लगभग 06 लाख विद्यार्थियो को इण्टर मीडियेट कक्षा के उपरान्त उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का अवसर प्राप्त होगा। उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय निर्माण के उपरान्त मीरजापुर मण्डल के तीनो जनपद मीरजापुर, भदोही, सोनभद्र के कुल 148 स्ववित्तीय पोषित महाविद्यालय, 10 राजकीय महाविद्यालय 3 अर्धशासकीय महाविद्यालय माँ विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय से सम्बद्ध होगें, जिसमे पुर्व से पंजीकृत छात्रध्छात्राओ का स्थानान्तरण विश्वद्यिालय मे कर दिया जायेगा, फलस्वरूप कुल 1 लाख 17 हजार 158 छात्रध्छात्राओ को विभिन्न पाठ्यक्रमो मे अध्ययन की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर मे ही कुलपति/कुल सचिव/वित्तीय अधिकारी/परीक्षा नियंत्रक/प्राध्यापक को आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, जिसके लिए टाईप-5 के 02 ब्लाक एवं टाइप-4 के एक ब्लाक का निर्माण प्रस्तावित है। अध्ययनरत छात्र-छात्राओ को आवासीय सुविधा हेतु 135 छात्राओ के लिए गर्ल्स हास्टल तथा 185 छात्रो के लिए ब्वायज हास्टल का निर्माण कराया जा रहा हैं। विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ करने हेतु परिसर में ही पुलिस बूथ का निर्माण प्रस्तावित है। विश्वविद्यालय में एक केन्द्रिय पुस्तकालय का निर्माण किया जायेगा जिससे बच्चो को पाठ्य पुस्तको की उपलब्धता सुलभ होगी। बच्चो के सर्वागीय विकास हेतु पाठ्यक्रमेतर क्रिया कलापो को सम्मिलित करने हेतु फुटबाल का मैदान, प्रेक्षागृह का निर्माण भी प्रस्तावित है जिससे उत्कृष्ठ शैक्षणक उपलब्धि के लक्ष्य के साथ-साथ सर्वोत्तम व्यक्तित्व विकास का उद्देश्य भी प्राप्य होगा।
    उन्होंने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि पूरे जनता की जनता ने अपनी आंखों में एक विश्वविद्यालय का सपना लंबे समय तक पाल के रखा उन्होंने कहा कि यह सपना हम सबके हृदय के काफी समीप रहा और आज हम सब के लिए मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय कि इस धरती पर सौगात मिलन उसे सपना का पूर्ण होना है हम सबके लिए एक भावुकता का छड़ है हम सब के लिए इस सपना के पूर्ण होने का एहसास अद्भुत है अकल्पनीय है क्योंकि सपनों को हमने अपनी आंखों में पालकर रखा था किंतु इतने वर्षों तक जब सरकारी चली उनके शासन में दूर-दूर तक उम्मीद नहीं कर सकते थे कि यह सपना कभी हकीकत में सरकार होगा किंतु आज उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने मिर्जापुर के लाखों करोड़ों नागरिकों को की ओर से हृदय से आभार व्यक्त करना चाहती हूं उनका अभिनंदन करना चाहती हूं उनको कोटि-कोटि धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने हमारी कल्पना को हमारे सपने को हकीकत में तब्दील करने का कार्य किया है उन्होंने कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री जी मिर्जापुर की जनता को इस विश्वविद्यालय के रूप में जो सौगात जनपद को प्रदान की है। मा0 केन्द्रीय मंत्री अपने सम्बोधन में अपने कार्यकाल में कराये गये बड़े निर्माण कार्यो एवं केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकास जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 
    इस अवसर पर मा0 उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी, मा0 सासंद राज्यसभा राम सकल, मा0 नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मा0 विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, मा0 विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल ने भी सम्बोधित करते हुये प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, उप निदेशक कृषि विकेशन पटेल, जिला पूर्ति अधिकारी संजय बरनवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.