लहुरिया दह के पानी की समस्या का कब होगा समाधान
5 किलोमीटर दूर से लाकर पानी पीने को मजबूर है ग्रामवासी
ड्रामड ग॓ज
शायद आजादी के बाद ऐसा पहला गांव है जहां के पानी पीने की समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है अभी भी 21वीं सदी में भी स्थानीय निवासी 2 से 5 किलोमीटर दूर झरनों एवं अन्य संसाधनों से पानी पीने के लिए मजबूर है ग्राम सभा देवहट के अंतर्गत गांव जिसकी आबादी लगभग 1000 के आसपास है वहां अब भी पानी की समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पाया है शासन द्वारा जल विभाग की पानी की पाइप लगाई गई है यदा कदा सप्लाई भी होती है लेकिन पांच दिनों से लो वोल्टेज के कारण पानी की सप्लाई बंद है इसलिए वहां के स्थानीय निवासी 5 किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर है ज्ञात हो यह समस्या आजादी के बाद से है जिसका अभी तक समाधान नहीं हो पाया है यह क्षेत्र जनपद का सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र है जहां शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य बुनियादी समस्याओं से जुझता हुआ क्षेत्र है वर्तमान जनप्रतिनिधि को क्षेत्रीय जनता दो बार से निर्वाचित करती आ रही है फिर भी निगाहे करम कब होगी ऊपर वाला जाने स्थानीय जनता शासन व प्रशासन के नजरे इनायत का इंतजार कर रही
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.