News Express

आज दिनांकः14.03.2024 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अकोढ़ी के पास स्कार्पियों व मोटरसाइकिल के बीच एक्सीडेंट हो जाने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना विन्ध्याचल पुलिस बल द्वारा तत्काल मौक

आज दिनांकः14.03.2024 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अकोढ़ी के पास स्कार्पियों व मोटरसाइकिल के बीच एक्सीडेंट हो जाने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना विन्ध्याचल पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृत मोटरसाइकिल(UP63AM1093) सवार 1.राजदेव बिन्द पुत्र श्रीराम परहा उम्र करीब-28 वर्ष, 2.सन्नो देवी पत्नी राजदेव उम्र करीब-26 वर्ष व 3.आशा देवी पत्नी महाबली उम्र करीब-34 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम बरबटा थाना जिगना जनपद मीरजापुर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मार्चरी भिजवाया गया है । थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा स्कार्पियों वाहन संख्याःUP63AZ9321 को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून/यातायात व्यवस्था सामान्य है ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.