News Express

संदिग्ध हाल में युवक घर में मृत मिला

संदिग्ध हाल में युवक घर में मृत मिला


राजगढ़,मिर्जापुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के नदीहार गांव में बीती मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर ही युवक का अंतिम संस्कार कर दिए।
नदीहार गांव निवासी 25 वर्षीय ब्रह्मानंद मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। ब्रह्मानंद की शादी लगभग एक वर्ष पहले बघौड़ा गांव में हुई थी।कुछ दिन पहले पत्नी मायके गई हुई थी। सोमवार को ब्रह्मानंद भी अपनी ससुराल गया था। मंगलवार की शाम घर वापस लौट आया था। घर पर ही मंगलवार की रात घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था मे पाया गया। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिए। ब्रह्मानंद अत्यंत गरीब तथा तीन भाइयों में सबसे छोटा था। ग्रामीण के सहयोग से धन इकट्ठा कर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।आर्थिक तंगी से जूझ रहे ब्रह्मानंद की संदिग्ध हाल में मौत होने पर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।


राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.