प्रेस नोट
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने किसान भाइयों को ट्रैक्टर की चाभी भेंट कर पुरस्कृत किया
मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत लकी ड्रॉ के जरिए ट्रैक्टर वितरण कार्यक्रम संपन्न
मीरजापुर, 13 मार्च
जनपद के मंडी समिति परिसर में बुधवार को मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत लकी ड्रॉ ट्रैक्टर वितरण कार्यक्रम मंडी समिति द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने विजेता किसान भाइयों को लकी ड्रा निकालकर ट्रैक्टर की चाबी भेंट कर पुरस्कृत किया।
मीरजापुर सम्भागान्तर्गत माननीय मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर विजेता ग्राम टॉड, अमोई, जनपद मिर्जापुर के निवासी सत्यदेव दुबे, ग्राम मनई, बहुआर जनपद मिर्जापुर के निवासी चंद्रावती देवी, ग्राम घमहापुर, अहरौरा जनपद मिर्जापुर के निवासी कैलाश, ग्राम खानापुर पोस्ट खानापुर जनपद भदोही के निवासी सोमनाथ यादव, लालपुर पोस्ट लालपुर जनपद भदोही के निवासी शिव आसरे शर्मा, ग्राम कटौधी पोस्ट झारोखुर्द जनपद सोनभद्र के निवासी श्रीमती फुलमन देवी, ग्राम पुसौली राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र के निवासी अखिलेश पांडे आदि को मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत लकी ड्रा में निकाले सात ट्रैक्टर उपहार पाकर सभी किसानों के चेहरे खिल उठे।
इस मौके पर सभापति कृषि उत्पादन मंडी समिति लाल बहादुर, सम्भागीय उप निर्देशक कुलभूषण वर्मा, उप कृषि निदेशक निर्माण वी.के राय, विभागीय लेखाधिकारी सफदर अब्बास, कृषि उत्पादन मंडी समिति सचिव रविकांत ओझा, कृषि उत्पादन मंडी समिति सचिव राबर्ट्सगंज धर्मेंद्र सिंह, कृषि उत्पादन मंडी समिति सचिव दूद्धी बब्बन हरिजन आदि लोग मौजूद रहें।
निवेदक
शंकर सिंह चौहान
जिला मीडिया प्रभारी
मो.9616545757
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.