News Express

रेलवे पुल के नीचे पानी भरा होने से नहीं जा पाती चार पहिया वाहन चुनार

रेलवे पुल के नीचे पानी भरा होने से नहीं जा पाती चार पहिया वाहन

चुनार
डा विश्राम सिंह राजकीय डिग्री कालेज चुनार में इन दिनों परीक्षा चल रही है और पिरल्ली पुर से रेलवे पुल के नीचे से डिग्री कालेज पर आने वाले रास्ते पर पानी भरा होने एव रास्ता खराब होने के कारण चार पहिया वाहन नहीं जा पा रहे हैं जिसके कारण छात्र छात्राओं को पैदल ही लगभग धूल भरे रास्ते पर एक किलोमीटर जाना पड़ता है। जिससे भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
रास्ता खराब होने के कारण और चार पहिया न पहुंचने से बच्चों को अक्सर परीक्षा में देर भी जाता है।
डिग्री कालेज पर परीक्षा देने वाले बच्चों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है की रास्ता बनवा दे।
छात्र छात्राओं का कहना है की पिछले एक बर्ष से रेलवे पुल के नीचे गड्ढा होने के कारण उसमें पानी भरा हुआ है।
जिससे किसी तरह मोटरसाईकिल से लोग आते जाते हैं उसमें भी आए दिन लोग फिसल कर गिर रहे हैं।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.